उदयपुर भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रही साहित्यिक गतिविधियों के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में हिंदी विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ रेणू राठौड़ में इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बाल दिवस बच्चों के प्रति समाज के दायित्व को याद दिलाता है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलकूद शामिल है, साथ ही यह उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ चंद्र रेखा शर्मा ने बताया कि विभिन्न विषयों पर आधारित आशु भाषण एवं कविता पाठ के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने अपनी अभिव्यक्ति क्षमता को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर सराहनीय प्रदर्शन किया।इस अवसर पर सहअधिष्ठाता डॉ रितु तोमर, डॉ संगीता राठौड़ डॉ पंकज आमेटा, डॉ मनीषा शेखावत एवं डॉ दीप्ति सुहालका भी उपस्थित रहें।