उदयपुर : शिक्षा संकाय, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय विद्यार्थी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 9वें दिन स्वच्छता, पर्यावरण जागरूकता एवं गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो शशि चित्तौड़ा ने बताया कि विद्यार्थी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान एवं गणेश चतुर्थी का पर्व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पर्यावरण जागरूकता रैली को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तत्पश्चात शिक्षा संकाय के सदस्यों और विद्यार्थियों द्वारा श्रमदान तथा स्वच्छता कार्य आयोजित करके स्वच्छ भारत अभियान में अपना सकारात्मक योगदान सुनिश्चित किया। विद्यार्थी अभिमुखीकरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। नौ दिवसीय कार्यक्रम के समापन की उद्घोषणा शिक्षा संकाय की अधिष्ठाता प्रो शशि चित्तौड़ा द्वारा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना द्वारा की गई। इस पूरे कार्यक्रम पर कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, कार्यवाहक अध्यक्ष, विद्या प्रचारिणी सभा, डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़, सचिव, विद्या प्रचारिणी सभा, मोहब्बत सिंह राठौड़, प्रबन्ध निदेशक, डॉ निरंजन नारायण सिंह राठौड़, कुलसचिव, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने खुशी व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं और आशीर्वचन प्रेषित किए। इस कार्यक्रम में डॉ सीमा शर्मा, डॉ नन्द किशोर शर्मा, डॉ अजयपाल सिंह चुंडावत, डॉ खुशबू कुमावत, जयपाल सिंह झाला सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे।