GMCH STORIES

सवारी गाडियों में बढाया ०१ साधारण श्रेणी डिब्बा

( Read 11115 Times)

10 Sep 16
Share |
Print This Page
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-अहमदाबाद-जोधपुर एवं अहमदाबाद-जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाडियों में ०१ साधारण श्रेणी डिब्बें की स्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री तरूण जैन के अनुसार ः-
गाडी संख्या ५४८०३/५४८०४, जोधपुर-अहमदाबाद-जोधपुर सवारी गाडी में जोधपुर से दिनांक १७.०९.१६ से एवं अहमदाबाद से दिनांक २०.०९.१६ से ०१ साधारण श्रेणी डिब्बें की स्थाईर् बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतः लूणी, पाली मारवाड, मारवाड जं., रानी, आबूरोड एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों को साधारण श्रेणी का ०१ डिब्बा अधिक मिल पायेगा।
गाडी संख्या ५४८०५/५४८०६, अहमदाबाद-जयपुर-अहमदाबाद सवारी गाडी में अहमदाबाद से दिनांक १७.०९.१६ से एवं जयपुर से दिनांक १९.०९.१६ से ०१ साधारण श्रेणी डिब्बें की स्थाईर् बढोतरी की जा रही है। इस बढोतरी से इस मार्ग के मुख्यतः साबरमती, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा एवं अन्य स्टेशन के यात्रियों को साधारण श्रेणी का ०१ डिब्बा अधिक मिल पायेगा।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like