GMCH STORIES

महाराणा मेवाड महेन्द्र सिंह का किया अभिनन्दन

( Read 16445 Times)

24 Feb 16
Share |
Print This Page
महाराणा मेवाड महेन्द्र सिंह का किया अभिनन्दन उदयपुर बजरंग सेना मेवाड एवं सकल राजपूत महासभा की ओर से बुधवार को मेवाड के महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड के ७५वीं जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने समोर बाग स्थित उनके निवास पर उन्हे माला, उमरणा, प्रताप की तस्वीर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया। संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में सरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत, जिलाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी, दीपक मेनारिया, कुलदीप सिंह शक्तावत , डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, नाथुलाल सेन, दिनेश शर्मा,गुलाब सिंह राठौड, हेमन्द्र कुमावत, नरेन्द्र सिंह शक्तावत, सुरेश टहलरवानी, गोपाल सिंह सिसोदिया, संजय पोरवाल, उदयसिंह देवाडा, आरपी सिंह आकवा, भूपेन्द्र सिंह कण्डा सहित कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like