
उदयपुर बजरंग सेना मेवाड एवं सकल राजपूत महासभा की ओर से बुधवार को मेवाड के महाराणा महेन्द्र सिंह मेवाड के ७५वीं जन्म दिवस पर कार्यकर्ताओं ने समोर बाग स्थित उनके निवास पर उन्हे माला, उमरणा, प्रताप की तस्वीर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका अभिनन्दन किया गया। संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अभिनन्दन समारोह में सरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत, जिलाध्यक्ष शिवसिंह सोलंकी, दीपक मेनारिया, कुलदीप सिंह शक्तावत , डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, नाथुलाल सेन, दिनेश शर्मा,गुलाब सिंह राठौड, हेमन्द्र कुमावत, नरेन्द्र सिंह शक्तावत, सुरेश टहलरवानी, गोपाल सिंह सिसोदिया, संजय पोरवाल, उदयसिंह देवाडा, आरपी सिंह आकवा, भूपेन्द्र सिंह कण्डा सहित कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।