GMCH STORIES

जयपुर म्यूजिक स्टेज में दुनिया के बेहतरीन कलाकारों का होगा दबदबा

( Read 3597 Times)

26 Nov 22
Share |
Print This Page

जयपुर म्यूजिक स्टेज में दुनिया के बेहतरीन कलाकारों का होगा दबदबा

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 के समानांतर चलने वाले जयपुर म्यूजिक स्टेज में दुनिया के बेहतरीन परफ़ॉर्मर अपनी कला का जादू दिखायेंगे| श्रोताओं को अपने सुरों से मंत्रमुग्ध कर देने वाले, जयपुर म्यूजिक स्टेज का आयोजन 19 से 21 जनवरी 2023 को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में किया जायेगा, जिसमें देश-दुनिया के नामी कलाकार दस्तक देंगे|

हर साल की तरह, म्यूजिक स्टेज इस साल भी विविधता, खोज और सहयोग के अपने वादे पर खरा उतरते हुए कई नए प्रयोगों को समर्थन देगा| इस साल भी जयपुर म्यूजिक स्टेज के मंच पर संगीत की विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे और साथ ही दूसरे कलाकारों की साझेदारी में कुछ अद्भुत भी रचेंगे|

संगीत के इस महाउत्सव में शामिल होने वाले कलाकार हैं: फ्यूज़न बैंड पक्षी; कंटेम्पररी इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस लिफाफा; बीसी मंजुनाथ, दर्शन दोशी, नाथू लाल सोलंकी, प्रमथ किरण और प्रवीण डी.राव के साथ रिदम्स ऑफ़ इंडिया; ट्रांस-कल्चरल म्यूजिकल फैक्टरी ऑफ़ आइडियाज पीटर कैट रिकॉर्डिंग कंपनी (पीसीआरसी), निओ-क्लासिकल बैंड शैडो एंड लाइट, और निओ-फोक फ्यूज़न बैंड कबीर कैफे|

फेस्टिवल के बारे में बात करते हुए, टीमवर्क आर्ट्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर, अविक रॉय ने कहा, “जयपुर म्यूजिक स्टेज आपको संगीत के एक ऐसे सफ़र पर ले जाता है, जहाँ कोई बाउंड्री नहीं है| सबके चहेते जेएमएस में दुनियाभर के नामी कलाकार हिस्सा लेंगे| इस साल जयपुर म्यूजिक स्टेज पर संगीत के भिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों का समागम होगा|”

शानदार परफॉरमेंसेस के अलावा, जयपुर म्यूजिक स्टेज संगीत प्रेमियों को अपने चहेते कलाकारों से बात करने, इंस्ट्रूमेंट के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने का मौका भी प्रदान करता है|

प्रोग्राम डिटेल:

19 जनवरी

पक्षी

शाम 7:30 से 8:30 तक

लिफाफा

रात 8:45 से 9:45 तक

 

20 जनवरी

रिदम्स ऑफ़ इंडिया

शाम 7:30 से 8:30 तक

पीटर कैट रिकॉर्डिंग कंपनी (पीसीआरसी)

रात 8:45 से 9:45 तक

 

21 जनवरी

शैडो एंड लाइट

शाम 7:30 से 8:30 तक

कबीर कैफ़े

रात 8:45 से 9:45 तक


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like