GMCH STORIES

जैसलमेर फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत ,मचा बवाल

( Read 32385 Times)

26 Jun 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर देर रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गेंग के बीच हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गयी , खबर फैलते शहर में असमाजिक तत्वों ने कच्ची बस्तियों और स्थानी ढाबों और होटलों पर मारपीट कर बवाल मकझना शुरू कर दिया ,

जानकारी के अनुसार मोकळा गांव में हिस्ट्रीशीटर चुतर सिंह सोढ़ा तरह मामलो में वंचित था ,कल देर रात उसने रामगढ़ थाना में नियुक्त सिपाही का अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस और उसकी मुठभेड़ हो गयी ,आत्मरक्षा में चलाई पुलिस की गोली से उसकी मौत हो गयी ,हिस्ट्रीशीटर की मौत के बाद बवाल शुरू हो गया ,जैसलमेर में बलवे की आसंका के चलते पुलिस अधीक्षक डॉ राजिव पचार ने चप्पे चप्पे पर पुलिस के दल तैनात कर दिए ,शहर और ग्रामीण अंचलो में स्थति तनावपूर्ण बनी हैं ,कल देर रात घटना के बाद कच्ची बस्ती गफूर भट्टा और मरुधर होटल पर असमाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया ,जिससे कई लोग चोटिल हो गए ,वाहनों के आग लगने की ख़बरें भी आ रही हैं ,सूत्रानुसार पुलिस को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बड़ी तादाद में तैनात कर दिया ,आसरी मठ पर पुलिस तैनात कर दी गयी हैं। पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता जैसलमेर पहुँच गया हैं
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like